Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बाजार में रिकॉर्ड बढ़त, बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार मूल्य 260 लाख करोड़ रुपये पर

बाजार में रिकॉर्ड बढ़त, बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार मूल्य 260 लाख करोड़ रुपये पर

सेंसेक्स ने आज 58,775.26 का और निफ्टी ने 17,531.20 का दिन का उच्चतम स्तर दर्ज किया जो कि दोनो प्रमुख इंडेक्स के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर भी रहे हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Sep 15, 2021 02:50 pm IST, Updated : Sep 15, 2021 04:55 pm IST
हैवीवेट स्टॉक्स में...- India TV Paisa
Photo:PTI

हैवीवेट स्टॉक्स में तेजी से रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार 

नई दिल्ली। हैवीवेट स्टॉक्स में आई खरीद की मदद से शेयर बाजार आज नये रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गया है, जिसकी वजह से बीएसई पर लिस्ट हुई सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स ने 58750 और निफ्टी ने 17500 के स्तर को पहली बार पार किया। इसी के साथ बीएसई पर लिस्ट सभी कंपनियों का बाजार मूल्य 260 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।

नये रिकॉर्ड स्तर पर बाजार 

आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 58,777.06 का और निफ्टी ने 17,532.70 का दिन का उच्चतम स्तर दर्ज किया जो कि प्रमुख इंडेक्स के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर भी रहे हैं। आज के कारोबार में सुबह से ही बढ़त का रुख बना हुआ है, और कारोबार के अंत में बढ़त और मजबूत हुई है। आज की बढ़त के साथ बीएसई पर लिस्ट सभी कंपनियों का बाजार मूल्य 259.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

सितंबर में अब तक करीब 10 लाख करोड़ रुपये की बढ़त
सितंबर के पहले 15 दिन में बीएसई पर लिस्ट हुई कंपनियों का बाजार मूल्य करीब 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। अगस्त के अंत तक ये आंकड़ा 250.02 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर था। यानि बीते 15 दिन में बीएसई पर निवेशकों की दौलत 9.66 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी है। वहीं मौजूदा वित्त वर्ष में बाजार मूल्य 204.3 लाख करोड़ से बढ़कर 260 लाख करोड़ के स्तर पर पहुंच गया है। यानि करीब 6 महीने में निवेशकों का बीएसई लिस्टेड कंपनियों में निवेश का कुल मूल्य बढ़कर 56 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement