ट्रेन में 80 रुपये और स्टेशन पर 70 रुपये में मिलेगा वेज खाना, रेल मंत्रालय ने शेयर किया पूरा मेन्यू
फायदे की खबर | 04 Jul 2025, 6:29 PMइन दिनों, खाने की कीमत को लेकर यात्रियों की शिकायतों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। यात्रियों की शिकायत है कि स्टेशन और ट्रेनों में उन्हें रेलवे द्वारा तय की गई कीमत से ज्यादा कीमत पर खाना बेचा जा रहा है।