सिर्फ FD कराने से नहीं बनेगा अमीर! फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने बताया असली रिच बनने का राज
मेरा पैसा | 05 Oct 2025, 10:30 PMअक्सर हमें बचपन से यही सिखाया जाता है कि पैसे सुरक्षित रखने हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में डाल दो। बैंक का भरोसा, तय ब्याज दर और जीरो रिस्क सुनकर हम मान लेते हैं कि FD ही सबसे समझदारी भरा निवेश है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही सुरक्षित निवेश धीरे-धीरे आपकी संपत्ति की असली वृद्धि को रोक रहा हो?