शहीद पायलट ऋषि राज सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, पिता को रोते देख बिलख पड़ा परिवार
10 Jul 2025, 11:09 PM23 वर्षीय ऋषि राज सिंह बुधवार को हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले भारतीय वायु सेना के दो पायलट में से एक थे। ऋषि राज सिंह की अंतिम यात्रा तिरंगा यात्रा के रूप में निकाली गई। आगे-आगे भारतीय वायुसेना के जवान चल रहे थे और पीछे गांववाले भारत माता की जय और ऋषिराज अमर रहें के नारे लगाते चल रहे थे।