Guru Uday: गुरु का मिथुन राशि में हुआ उदय, जानें मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव
न्यूज़ | 09 Jul 2025, 10:20 AMGuru Uday: गुरु ग्रह 9 जुलाई यानि आज मिथुन राशि में उदय हो गए हैं। गुरु के उदय होने से राशिचक्र की सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव देखने को मिलेगा। आइए ऐसे में जान लेते हैं कि मेष से मीत तक सभी राशियों को गुरु कैसे परिणाम देंगे।