Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: भारत ने पहली पारी में बनाए 416 रन, विदेशी जमीन पर बनाया एक नया रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारत ने पहली पारी में बनाए 416 रन, विदेशी जमीन पर बनाया एक नया रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने बर्मिंघम में जारी सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में शुरुआती पांच विकेट सौ रन के भीतर आउट होने के बावजूद 400 से उपर का टोटल खड़ा कर दिया।  

Written By: Ranjeet Mishra
Published : Jul 02, 2022 16:50 IST, Updated : Jul 02, 2022 16:50 IST
Rishabh Pant and Ravindra Jadeja
Image Source : TWITTER Rishabh Pant and Ravindra Jadeja

Highlights

  • भारत ने पहली पारी में बनाए 416 रन
  • पंत और जडेजा ने खेली शतकीय पारियां
  • खत्म नहीं हुआ विराट के शतकों का सूखा

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें टेस्ट में 416 रन बना दिए। इंग्लैंड की जमीन पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इतने बड़े स्कोर का खड़ा होना शानदार है, तारीफ के काबिल है। लेकिन ये पूरी कहानी नहीं है। टीम इंडिया ने जिस स्थिति से बाहर निकलकर इसे मुमकिन बनाया है उसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

100 के पहले 5 आउट, फिर भी टोटल 400 के पार

भारत की आधी टीम सौ रन के आंकड़े को छूने से पहले पवेलियन पहुंच गई थी इसके बावजूद टीम के युवा खिलाड़ियों ने स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। विदेशी जमीन पर ऐसा पहली बार हुआ जब टीम के शुरुआती पांच विकेट सौ रन के भीतर आउट होने के बावजूद भारत ने 400 से उपर का टोटल खड़ा कर दिया      

100 रन के भीतर 5 विकेट टोटल 400+ रन

टोटल 5 विकेट विरोधी टीम वेन्यू साल
453 83/5 वेस्टइंडीज कोलकाता 2013
451 92/5 वेस्टइंडीज चेन्नई 1983
416 98/5 इंग्लैंड बर्मिंघम 2022

पंत – जडेजा ने टीम को पहुंचाया 400 के पार

मुकाबले के पहले दिन भारत के 98 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा  ने 222 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने मुश्किल परिस्थिति में 111 गेंद पर 146 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस इनिंग्स में 131.53 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 19 चौके और चार छक्के लगाए। वहीं जडेजा ने सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 194 गेंदों पर 104 रन बनाए।

ब्रॉड ने डाला टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर

पारी के अंत में इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में 35 रन लुटाए। ये टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे महंगा ओवर था। इस ओवर में कप्तानी डेब्यू कर रहे जसप्रीत बुमराह ने 29 रन बनाए।

विराट के शतक का सूखा नहीं हुआ खत्म

विराट कोहली एजबेस्टन में जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरे उन्हें पिछला शतक लगाए 950 दिन हो चुके थे। फैंस ने एकबार फिर से उनसे शतकों के सूखे को खत्म करने की उम्मीद लगाई और उन्होंने एक बार फिर से सबको निराश किया। कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement