मैच से पहले कहा था कमजोर खिलाड़ी, अब पड़ गया उल्टा दांव; डी गुकेश ने चली ऐसी चाल कार्लसन के छूटे पसीने
अन्य खेल | 04 Jul 2025, 9:11 AMक्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे ग्रैंड चेस टूर्नामेंट में डी गुकेश ने दिग्गज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने में कामयाब रहे। गुकेश इसी के साथ टूर्नामेंट में 10 अंकों की बढ़त भी बनाए हुए हैं।