बांग्लादेश में बॉर्डर के करीब हालात खराब हो रहे हैं.....पूरे बांग्लादेश में कट्टरपंथी जमात के लोग दंगा कर रहे हैं....राजधानी ढाका से लेकर, पोर्ट सिटी चटगांव... और इंडस्ट्रियल हब खुलना तक घमासान मचा हुआ है...कट्टरपंथी भारत के खिलाफ जंग का एलान कर रहे हैं....हिन्दुओं को चुन चुनकर निशाना बना रहे हैं।