क्या आने वाले समय में 'बोल्ड' कंटेंट करने को तैयार हैं टीवी के महादेव मोहित रैना? जानिए एक्टर का जवाब
Published : Jan 14, 2022 09:17 pm IST, Updated : Jan 14, 2022 09:21 pm IST
क्या आने वाले समय में 'बोल्ड' कंटेंट करने को तैयार हैं टीवी के महादेव मोहित रैना? जानिए एक्टर का जवाब
अभिनेता मोहित रैना एमएक्स प्लेयर सीरिज 'भौकाल 2' में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि एक्टिंग की दुनिया में 15 साल का वक्त कैसे बीता है। इसके साथ ही मोहित से बताया कि किस तरह की वेब सीरिज उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।