पेरिस के Louvre म्यूज़ियम में दिनदहाड़े हुई बड़ी डकैती, नेपोलियन और जोसेफीन के आभूषण चोरी; संग्रहालय बंद
यूरोप | 19 Oct 2025, 5:14 PMपेरिस के म्यूजियम में इस बड़ी डकैती ने एक बार फिर कला संग्रहालयों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को सुलझाने में कितनी जल्दी सफलता हासिल करती हैं।