Tuesday, September 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रुसेल्स में लगाई गई रेप पीड़ितों के कपड़ों की प्रदर्शनी, कहा- छोटे कपड़े पहनने से रेप नहीं होता

ब्रुसेल्स में लगाई गई रेप पीड़ितों के कपड़ों की प्रदर्शनी, कहा- छोटे कपड़े पहनने से रेप नहीं होता

हाल ही में ब्रुसेल्स के मोलेनबीक में एक ऐसी प्रदर्शनी लगाई गई जिसे सभी लोग देखते रह गए। इस प्रदर्शनी की सभी जगह चर्चा हो रही है।

Edited by: India TV News Desk
Published : January 16, 2018 15:00 IST
brussels- India TV Hindi
brussels

हाल ही में ब्रुसेल्स के मोलेनबीक में एक ऐसी प्रदर्शनी लगाई गई जिसे सभी लोग देखते रह गए। इस प्रदर्शनी की सभी जगह चर्चा हो रही है। प्रदर्शनी में रेप पीड़ितों के क्राइम सीन के वक्त के कपड़े दिखाए गए। इस प्रदर्शनी के जरिए लोगों को यह संदेश दिया गया कि, रेप का कपड़ों से कोई संबंध नहीं होता।

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लड़की ने क्या पहना था। इस प्रदर्शनी को एक टाइटल दिया गया जो था- ''क्या ये मेरी गलती है।'' अंग्रजी वेबसाइट मेट्रो के अनुसार, पीड़ितों की सहायता करने वाली एक संस्था की कर्मचारी लीशबेथ केन्स ने कहा, जब आप इस प्रदर्शनी को देखेंगे तो आपको भी यहीं लगेगा कि यह ये सामान्य कपड़े हैं जो हर कोई पहनता है। यहां एक बच्चे की भी शर्ट है, जिसको 'माय लिटिल पोनी'  नाम दिया गया है।

मोनेलबेक की रोकथाम सेवा की प्रोजेक्ट मैनेजर डेलफिन गूसेन्स ने कहा,  हम चाहते हैं लोग समझें कि महिला जो पहनना चाहती हैं वो पहनें।  छोटे कपड़े पहनने से रेप नहीं होता है। इस प्रदर्शनी में ये संदेश दिया गया है कि 'कोई कपड़ा रेप होने से नहीं रोक सकता।'

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement