अमेरिका में शटडाउन से चिंताजनक हुए हालात, मुफ्त के खाने के लिए लग रहीं लंबी-लंबी कतारें
अमेरिका | 24 Oct 2025, 10:25 PMअमेरिका में सरकारी शटडाउन के कारण हालात बिगड़ गए हैं। फूड बैंकों पर लंबी कतारें हैं, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी रुकी है और बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई है। SNAP फूड स्टैंप योजना बंद है। सेना की सैलरी के लिए दान लिया जा रहा है। ट्रंप प्रशासन ने संसद को जिम्मेदार ठहराया है।