India-US Trade Deal: ट्रंप का बयान, "भारत किसी को घुसने नहीं देता..हम "काफी कम टैरिफ" पर समझौता करने जा रहे हैं"
अमेरिका | 02 Jul 2025, 7:20 AMअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारत किसी को घुसने नहीं देता, मगर हमारे दोनों देशों के बीच कम टैरिफ पर बड़ा समझौता होने जा रहा है।