"भारत बातचीत की टेबल पर आ रहा", ट्रंप के बड़बोले चेले पीटर नवारो ने फिर उगला जहर
अमेरिका | 16 Sep 2025, 7:28 AMअमेरिकी व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेले के रूप में मशहूर पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है और भारत द्वारा रूस से तेल लेने का मुद्दा उठाया है।