

आमिर खान के भाई फैजल खान भी चंद फिल्मों के बाद काम के लिए मोहताज हो गए। इन्हें आज फ्लॉप सितारों में गिना जाता है।
Image Source : Instagramशिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी 'मोहब्बतें' में सुपरहिट डेब्यू के बाद भी कमाल नहीं कर पाईं और आज फ्लॉप सितारों की लिस्ट में शामिल हैं।
Image Source : Instagramसैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने भी चंद फिल्मों में हाथ आजमाया लेकिन अपने भाई की तरह सफल नहीं हो सकीं।
Image Source : Instagramकाजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी बड़े बैनर के तले लॉन्च की गई, लेकिन पहली ही फिल्म में उन्हें नकार दिया गया और अब उन्हें खास काम नहीं मिल रहा है।
Image Source : Instagramअनिल कपूर के भाई संजय कपूर कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन इसके बाद भी वो अपने भाई की तरह नाम नहीं कमा सके।
Image Source : Instagramअमीषा पटेल के भाई अस्मित पटेल भी 'मर्डर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से शुरुआत किए, लेकिन इसके बाद उन्हें खास काम नहीं मिला।
Image Source : Instagramसोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। सिनेमा में उनका कोई नाम भी नहीं पहचानता।
Image Source : Instagramश्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर भी कॉमेडी में हाथ आजमाने की कोशिश में रह गए और बहन की तरह बड़ा नाम नहीं बन पाए।
Image Source : InstagramNext : फिल्म रिलीज से पहले चमत्कारी मंदिर पहुंचे सनी देओल