2024 से बच्चन परिवार काफी चर्चा में है अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपने शादीशुदा रिश्ते में आई दरार को लेकर साल भर सुर्खियों में रहे।
Image Source : Instagramलेकिन, अब अभिषेक बच्चन ने नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को लेकर बात की और बताया कि कैसे ऐश्वर्या राय उनकी बेटी की परवरिश कर रही हैं।
Image Source : Instagramअभिषेक ने बेटी आराध्या की परवरिश का पूरा श्रेय ऐश्वर्या को देते हुए कहा, 'मुझे हर चीज का श्रेय उसकी मां (ऐश्वर्या) को देना होगा।
Image Source : Instagram'मुझे पूरी आजादी है और मैं अपनी फिल्मों के लिए बाहर जाता हूं, लेकिन ऐश्वर्या आराध्या के साथ उसकी पूरी देखभाल करती हैं।'
Image Source : Instagramपत्नी ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए जूनियर बी ने कहा- 'वह अद्भुत और निस्वार्थ हैं। मुझे यह अद्भुत लगता है। सभी मांओं के लिए यही कहूंगा कि शायद वह अलग तरीके से बनी हैं।'
Image Source : Instagram'हम बाहर जाते हैं, काम करते हैं, लक्ष्य पूरा करने में लगे रहते हैं, लेकिन मांओं के साथ ऐसा नहीं है, वह पूरी तरह बच्चे को प्राथमिकता देती हैं, ये किसी वरदान से कम नहीं।'
Image Source : Instagramआराध्या की अच्छी परवरिश का सारा क्रेडिट ऐश्वर्या को देते हुए अभिषेक ने बताया कि आराध्या सोशल मीडिया से दूर रहती हैं और उसके पास फोन भी नहीं है।
Image Source : Instagramउन्होंने बताया कि ऐश्वर्या ने आराध्या के लिए इन सब चीजों पर पाबंदी लगाई है। अभिषेक ने कहा- 'वो एक समझदार बच्ची बन रही है, जो खुद में बहुत कुछ सीख रही है।'
Image Source : Instagram'उसकी अपनी एक अलग पहचान बन रही है और हमें उस पर बहुत गर्व है। आराध्या हमारे परिवार की खुशी और गर्व है।'
Image Source : InstagramNext : खूबसूरती की मिसाल थी ये हसीना, पति की मौत के बाद अब ऐसे बीता रही जिंदगी