ऑन स्क्रीन देवर बना पति, लेकिन मिस्ट्री गर्ल बनी अनबन की वजह, अब शोबिज से दूर कर रही ये काम

ऑन स्क्रीन देवर बना पति, लेकिन मिस्ट्री गर्ल बनी अनबन की वजह, अब शोबिज से दूर कर रही ये काम

Image Source : Instagram/@aisharma812

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल में से एक ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट लंबे समय से अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनके तलाक की अफवाहें भी आग की तरह फैल रही है।

Image Source : Instagram/@aisharma812

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि दोनों ऑन स्क्रीन भाभी-देवर का किरदार निभा चुके हैं, लेकिन आज दोनों रियल लाइफ में पति-पत्नी हैं।

Image Source : Instagram/@aisharma812

बता दें कि ऐश्वर्या और नील की प्रेम कहानी शूटिंग सेट से शुरू हुई थी। जी हां, सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' देवर-भाभी का किरदार निभाने वाले इस कपल को सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था।

Image Source : Instagram/@aisharma812

'गुम है किसी के प्यार में' के दौरान ऐश्वर्या शर्मा की दोस्ती नील से हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। फिर कुछ महीनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली।

Image Source : Instagram/@aisharma812

ऐश्वर्या और नील ने गुपचुप एक मंदिर में शादी रचा ली। जैसे ही इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की, उनके फैंस सरप्राइज हो गए।

Image Source : Instagram/@aisharma812

ऐश्वर्या और नील लंबे समय से अपने तलाक को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं, जिस पर एक्ट्रेस ने कई बार सफाई दी कि यह झूठ है। लेकिन, कमाल की बात यह है कि तलाक की खबर आने के बाद से दोनों को साथ नहीं देखा गया।

Image Source : Instagram/@aisharma812

हालांकि, दोनों के अलग होने की खबरों ने तब आग पकड़ ली, जब 2025 का करवा चौथ एक्ट्रेस ने अकेले मनाया और उसके दूसरे दिन नील भट्ट एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखाई दिए।

Image Source : Instagram/@aisharma812

नील से मिलने के कुछ समय पहले ही उन्हें प्यार में धोखा मिला था और इस वजह से उन्हें दूसरी बार किसी पर भी विश्वास करने में बहुत दिक्कत हो रही थी।

Image Source : Instagram/@aisharma812

बॉयफ्रेंड से धोखा मिलने के बाद ऐश्वर्या कभी शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन जब उनकी मुलाकात नील से हुई तो शादी को लेकर उनके विचार बदल गए।

Image Source : Instagram/@aisharma812

'गुम है किसी के प्यार में' ऐश्वर्या शर्मा ने पाखी का रोल किया था, जहां उसके पहले पति की मौत के बाद उसे अपने देवर विराट से शादी करनी पड़ती है और वह ऑन स्क्रीन देवर-भाभी से पति-पत्नी बन जाते हैं। आज रियल लाइफ में भी दोनों लाइफ पार्टनर हैं।

Image Source : Instagram/@aisharma812

Next : 'कसम से' की तिकड़ी बानी, पिया और रानो का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, 20 साल में इतना बदल गया रंग-रूप