'कसम से' की तिकड़ी बानी, पिया और रानो का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, 20 साल में इतना बदल गया रंग-रूप

'कसम से' की तिकड़ी बानी, पिया और रानो का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, 20 साल में इतना बदल गया रंग-रूप

Image Source : Instagram/@arunimasharma_verma

एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल 'कसम से' को 20 साल पूरे हो गए हैं, जिसकी तिकड़ी बानी, पिया और रानो का लुक अब पुरी तरह बदल गया है।

Image Source : Instagram/@prachidesai

मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के लोकप्रिय सीरियल 'कसम से' ने अपने रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं, जो उस वक्त का सबसे शानदार सीरियल था।

Image Source : Instagram/@arunimasharma_verma

इस खास मौके पर एकता कपूर ने अपनी उन यादों को शेयर किया, जिन्हें देख आपकी भी यादें ताजा हो जाएगी। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह सीरियल 16 जनवरी 2006 को पहली बार जी टीवी पर प्रसारित किया गया था।

Image Source : Instagram/@roshnichopra

'कसम से' में प्राची देसाई, रोशनी चोपड़ा, अरुनिमा शर्मा ने एक साथ काम किया था। अब 20 साल बाद दोनों का रंग-रूप पूरी तरह से बदल चुका है।

Image Source : Instagram/@prachidesai

टीवी सीरियल की कहानी तीन बहनों- बानी, पिया और रानो के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी खूबसूरत बॉन्डिंग आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं। इसमें प्राची देसाई ने बानी का किरदार निभाया था, जबकि राम कपूर ने जय वालिया का किरदार निभाया था।

Image Source : Instagram/@prachidesai

इस सीरियल में राम कपूर और प्राची देसाई के अलावा, रोशनी चोपड़ा भी नजर आई थीं। उन्होंने पिया का किरदार भी निभाया था।

Image Source : Instagram/@roshnichopra

इन दो एक्ट्रेस के अलावा 'कसम से' में बानो के रोल में अरुनिमा शर्मा भी दिखाई दी थीं, जिनका ट्रांसफॉर्मेशन देख आप भी हैरान हो जाएंगे।

Image Source : Instagram/@arunimasharma_verma

'कसम से' की अरुनिमा शर्मा ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है। वहीं, रोशनी चोपड़ा एक एक्ट्रेस, शो होस्ट और सोशल मीडिया क्रिएटर हैं।

Image Source : Ins/@roshnichopra,arunimasharma_verma

'कसम से' अपनी एक्टिंग की शुरूआत करने वाली प्राची देसाई अब बॉलीवुड स्टार बन चुकी हैं। उन्होंने 'रॉक ऑन!!', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'बोल बच्चन' और 'आय मी और मैं' जैसी फिल्मों में काम किया।

Image Source : Instagram/@prachidesai

Next : कौन हैं 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' की खूंखार लेडी गैंगस्टर? रियल लाइफ में हैं बेहद खूबसूरत