

'गुम है किसी के प्यार में' पाखी के किरदार में नजर आ चुकी इस एक्ट्रेस को इस शो के लिए दर्शक से खूब प्यार मिला।
Image Source : Instagramपाखी बन सभी का दिल जीतने वाली ऐश्वर्या शर्मा ने 'गुम है किसी के प्यार में' विलेन बनी थी। इस शो से बाहर निकलते ही उनके हाथ कई बड़े प्रोजेक्ट लगे।
Image Source : Instagramऐश्वर्या शर्मा को टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक 'बिग बॉस 17' में देखा गया था। जहां उनके पति नील भी उनके साथ बिग बॉस के घर में दिखाई दिए थे।
Image Source : Instagramसलमान खान के शो के बाद एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को टीवी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में देखा गया, जिसके बाद वह एक और शो में नजर आईं।
Image Source : Instagramऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट टीवी डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में नजर आए। दोनों ने अपने एनर्जेटिक फिल्मी डांस और केमेस्ट्री से ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया था।
Image Source : Instagramवहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि कई शोज में शानदार काम करने के बाद भी उन्हें आज भी संर्घष करना पड़ रहा है। कहा, 'मेरे हाथ से रातोरात 3 प्रोजेक्ट निकल गए थे।'
Image Source : Instagramआगे कहा, 'सब कुछ फाइनल होने के बाद बिना बताए ही मुझे रिजेक्ट कर दिया गया और मेरे साथ एक बार नहीं तीन बार हो चुका था, लेकिन अब शायद धीरे-धीरे सब ठीक हो रहा है।'
Image Source : InstagramNext : सोनाक्षी सिन्हा ने सालों क्यों छुपा रखा था जहीर इकबाल संग रिश्ता? शादी के 3 महीने बाद किया शॉकिंग खुलासा