

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में जहीर इकबाल संग अपने 7 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी की, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।
Image Source : Instagramसोनाक्षी और जहीर ने शादी के पहले तक दुनिया से अपने रिश्ते को छुपाकर रखा। दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, जिसके पीछे की वजह का खुलासा उन्होंने अब जाकर किया है।
Image Source : Instagramसोनाक्षी और जहीर ने 'सीएनएन न्यूज18 टाउनहॉल' में बातचीत के दौरान बताया कि दोनों ने कपल के तौर पर अपनी जर्नी को प्राइवेट रखने के चलते ऐसा किया।
Image Source : Instagramसोनाक्षी ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने पर बात करते हुए कहा- 'नजर (निगेटिव एनर्जी पर अपने विश्वास की ओर इशारा करते हुए)। मुझे हमेशा से लगता रहा है कि प्राइवेट चीजों को प्राइवेट ही रखना चाहिए।'
Image Source : Instagram'आप पहले ही इतना लाइमलाइट में होते हैं। सब आपके बारे में सबकुछ जानते हैं। लेकिन, जो चीज आपको सबसे ज्यादा प्यारी है, उसे अपने लिए सबसे बचाकर रखना चाहिए।'
Image Source : Instagramसोनाक्षी ने इस तरफ भी इशारा किया कि उनके फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी। यह उनके लिए एक ऑर्गेनिक प्रोसेस था।
Image Source : Instagramसोनाक्षी कहती हैं- “हम मिले, हमें प्यार हो गया, हम बाहर जाने लगे। मेरे लिए, मुझे बहुत पहले ही एहसास हो गया था कि यह पर्मानेंट है।''
Image Source : Instagramवहीं जहीर ने कहा- 'मुझे लगा ये ऐसा इसलिए है क्योंकि ये नया है। लेकिन, जैसे-जैसे समय बीतता गया सोनाक्षी के लिए मेरी फीलिंग्स और मजबूत होती गईं। मुझे पहले दिन से पता था कि जो है यही है, लेकिन मुझे ये मानने में काफी समय लगा।'
Image Source : Instagramजहीर और सोनाक्षी ने साल से अधिक समय तक डेटिंग के बाद, 23 जून को मुंबई में अपने घर में रजिस्टर्ड वेडिंग की और एक भव्य रिसेप्शन दिया, जिसमें सलमान खान, हुमा कुरेशी, रेखा और काजोल जैसे सितारों पहुंचे थे।
Image Source : InstagramNext : फैमिली शो में परोसा गया इंटीमेट सीन, हीरो-हीरोइन ने किया लिपलॉक, चकराया ऑडियंस का दिमाग