अक्षय कुमार की भांजी के नूर पर लट्टू हुए फैन, पोल्का डॉट साड़ी में सिमर को देख बोले फैन- 'कैटरीना लग रही हैं'

अक्षय कुमार की भांजी के नूर पर लट्टू हुए फैन, पोल्का डॉट साड़ी में सिमर को देख बोले फैन- 'कैटरीना लग रही हैं'

Image Source : Instagram/@viralbhayani

अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी अपने एक्टिंग डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सिमर 'इक्कीस' से डेब्यू कर रही हैं, जिसमें अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं।

Image Source : Instagram/@viralbhayani

हाल ही में मुंबई में 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें सिमर भाटिया भी पहुंचीं और वो भी बेहद स्टाइलिश अवतार में।

Image Source : Instagram/@viralbhayani

'इक्कीस' की स्क्रीनिंग में सिमर ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट साड़ी पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वह बेहद हसीन लग रही थीं।

Image Source : Instagram/@viralbhayani

सिमर ने अपने इस स्टनिंग साड़ी लुक को एक ब्लैक बेल्ट के साथ कम्प्लीट किया था और एक्सेसरीज में सिर्फ ईयरिंग्स और वॉच इस्तेमाल की थी, जिसके चलते उनका लुक और निखरकर आ रहा था।

Image Source : Instagram/@viralbhayani

अब सिमर भाटिया का ये लुक हर तरफ चर्चा में छाया हुआ है, उनकी खूबसूरती फैंस का दिल जीत रही है।

Image Source : Instagram/@viralbhayani

सिमर भाटिया के हालिया लुक पर यूजर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कई ने तो कमेंट करते हुए उनकी तुलना कैटरीना कैफ से कर दी।

Image Source : Instagram/@simarbhatia18

यूजर्स का कहना है कि सिमर के फीचर्स काफी हद तक कैटरीना कैफ से मिलते हैं, जिसके चलते सिमर को देखते ही लोग कैटरीना को याद करने लगे।

Image Source : Instagram/@simarbhatia18

बता दें, 'इक्कीस' में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं और दोनों की जोड़ी को फैंस से बेहद प्यार मिल रहा है।

Image Source : Instagram/@simarbhatia18

'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ते आगे बढ़ा दी।

Image Source : Instagram/@simarbhatia18

Next : YRKKH: गरीबी के दलदल में फंसा अरमान का परिवार, नई एंट्री ने बढ़ाया सस्पेंस, क्या करेगी अभिरा?