'अनुपमा' की सास ने किया धमाकेदार डांस, देखते ही बोले लोग- बा को क्या हो गया

'अनुपमा' की सास ने किया धमाकेदार डांस, देखते ही बोले लोग- बा को क्या हो गया

Image Source : Instagram

अल्पना बुच 'अनुपना' शो की सबसे पसंदीदा कास्ट में से एक हैं। शो में उनका लीली शाह का किरदार लोगों को काफी पसंद आता है। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Image Source : Instagram

अल्पना बुच ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस 'उनसे मिली नजर' गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। उनकी इस वीडियो ने हजारों लोगों का दिल जीत लिया है।

Image Source : Instagram

अल्पना वीडियो में डांस करते हुए काफी मस्ती करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके चेहरे के एक्प्रेशन काफी शानदार हैं। उनकी इस वीडियो पर फैंस प्यार लूटा रहे हैं।

Image Source : Instagram

वीडियो में अल्पना काफी सिंपल ड्रेस में नजर आ रही हैं। टीवी एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

Image Source : Instagram

अल्पना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब वो मिले मुझे पहली बार।' इसी के साथ एक्ट्रेस ने कुछ इमोजी भी शेयर किए।

Image Source : Instagram

एक्ट्रेस के ये वीडियो पोस्ट करते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई। उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये हुई न अनुपमा की बा वाली बात।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'बा तो बहुत ही फुर्ती वाली हैं।' एक दुसरे यूजर ने लिखा, 'लीला शाह की एनर्जी तो कमाल की है।'

Image Source : Instagram

अल्पना बुच को अनुपमा शो से घर-घर में पहचान मिली है। शो में उनका किरदार काफी स्ट्रॉन्ग, इमोशनल और कभी-कभी सख्त भी नजर आता है। लेकिन असल जिंदगी में अल्पना बेहद खुशमिजाज हैं।

Image Source : Instagram

अल्पना ने टीवी शो से लेकर फिल्मी दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने 2020 में आई फिल्म 'लव नी लव स्टोरी' से डेब्यू किया, जिसके बाद एक्ट्रेस 'इत्ता कित्ता' फिल्म में नजर आईं।

Image Source : Instagram

अल्पना 2014 में आए टीवी शो 'सरस्वतीचंद्र' में नजर आई थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस 'पापड़ पोल शहाबुद्दीन राठौड़ की रंगीन दुनिया', 'उड़ान और बालवीर' जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।

Image Source : Instagram

Next : 'गुम है किसी के प्यार में' को अलविदा कहने के बाद कहां गायब है भाविका शर्मा?