बॅालीबुड में अपना जलवा बिखरने वाली अनन्या पांडे इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने भतीजे के साथ की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है।
Image Source : Instagramअनन्या ने अपनी बहन अलाना के बेटे रिवर के साथ की कुछ झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं। फोटो में दोनों मासी-भतीजे काफी क्यूट लग रहे हैं।
Image Source : Instagramएक्ट्रेस की इस तस्वीर में उनका भतीजा (कोआला) रिवर अनन्या के हाथ पर सोता हुआ नजर आ रहा है। जिसमें रिवर काफी क्यूट लग रहा है।
Image Source : Instagramअनन्या की इस तस्वीर में दोनों ही कैमरे की तरफ देखते हुए पोज बनाते नजर आ रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों पर फैंस रिएक्शन देते हुए प्यार लूटा रहे हैं।
Image Source : Instagramएक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने भतीजे रिवर को गोदी में बिठाया है और उनका भतीजा रिवर नींद में है।
Image Source : Instagramअनन्या ने अपने इन खास पलों को शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। एक्ट्रेस ने लिखा, 'अपने छोटे कोआला रियर को याद कर रही हूं।' इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक रोने वाली इमोजी भी शेयर की।
Image Source : Instagramअनन्या की इन तस्वीरों पर फैंस प्यार लूटा रहे हैं। उनके एक फैंन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मासी-भतीजा साथ में क्यूट लग रहे हैं।' वहीं एक और ने कमेंट करते हुए लिखा, 'लड्डू के जैसे कितना प्यारा बेबी है।'
Image Source : Instagramएक्ट्रेस ने इससे पहले भी अपने भतीजे के साथ की कुछ तस्वीरों को फैंस के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, 'मेरे छोटे कोआला के साथ मासी ड्यूटी।'
Image Source : Instagramअनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चांद मेरा दिल' की शूटिंग पर बीजी हैं, जिसमें अनन्या लक्ष्य के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Image Source : InstagramNext : 'अनुपमा' की सास ने किया धमाकेदार डांस, देखते ही बोले लोग- बा को क्या हो गया