अंकिता लोखंडे का बर्थडे पार्टी में चढ़ गया पारा, पति विक्की जैन के साथ पोज देते-देते क्यों बिगड़ गया मूड?

अंकिता लोखंडे का बर्थडे पार्टी में चढ़ गया पारा, पति विक्की जैन के साथ पोज देते-देते क्यों बिगड़ गया मूड?

Image Source : instagram/@viralbhayani

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 19 दिसंबर को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, वो भी बेहद धूमधाम के साथ। अंकिता ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर भी साझा की है।

Image Source : instagram/@lokhandeankita

इस बीच अंकिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंकिता कुछ नाराज लग रही हैं।

Image Source : instagram/@lokhandeankita

अंकिता पति विक्की जैन के साथ फोटोज क्लिक कराते-कराते अचानक से नाराज होकर पैपराजी से पूछती हैं- 'तुम लोग अंदर क्यों आए? ऐसा नहीं करना चाहिए। गलत बात है।'

Image Source : instagram/@lokhandeankita

दरअसल, अंकिता पार्टी वेन्यू में पैप्स के अंदर आ जाने से नाराज थीं। ऐसे में जब वह फोटोज क्लिक कराने आईं तो अपनी नाराजगी जाहिर किए बिना नहीं रह पाईं।

Video Source : instagram/@lokhandeankita

जहां अंकिता का बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा था, वहां पैप्स ने अंदर जाने की कोशिश की, जिसे लेकर अंकिता ही नहीं विक्की जैन भी काफी नाराज थे।

Image Source : instagram/@lokhandeankita

हालांकि, जैसे ही अंकिता ने इन हरकतों को लेकर नाराजगी जाहिर की, पैप्स ने तुरंत अभिनेत्री से माफी मांग ली।

Image Source : instagram/@lokhandeankita

वहीं अंकिता के बर्थडे सेलिब्रेशन की बात करें तो इसमें कई सेलेब्स की झलक देखने को मिली। पवित्र रिश्ता की उनके को-स्टार्स से लेकर बिग बॉस के को-कंटेस्टेंट तक सभी उनकी खुशी में शामिल हुए।

Image Source : instagram/@lokhandeankita

अंकिता के बर्थडे सेलिब्रेशन में मन्नारा चोपड़ा और खानजादी भी नजर आईं, जो बिग बॉस 17 के दौरान अंकिता और विक्की के साथ बिग बॉस हाउस में थे।

Image Source : instagram/@lokhandeankita

वहीं पवित्र रिश्ता में उनकी बहन की किरदार में नजर आईं मृणालिनी त्यागी और अपर्णा दीक्षित भी उनके सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं।

Image Source : instagram/@lokhandeankita

Next : बी प्राक के घर गूंजी किलकारी, 3 साल पहले हुई थी नवजात बच्चे की मौत