अंकिता लोखंडे की जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर, ट्रेंड के जरिए एक्ट्रेस ने बयां किया दिल का दर्द

अंकिता लोखंडे की जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर, ट्रेंड के जरिए एक्ट्रेस ने बयां किया दिल का दर्द

Image Source : Instagram/@lokhandeankita

अंकिता लोखंडे उन सेलिब्रिटीज में से हैं जो सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और हर ट्रेंड को फॉलो करती हैं। अब उन्होंने 2016 ट्रेंड में भी हिस्सा ले लिया है।

Image Source : Instagram/@lokhandeankita

अंकिता ने अपनी 2016 की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और इसे अपनी जिंदगी के सबसे कठिन समय में से एक बताया है।

Image Source : Instagram/@lokhandeankita

अंकिता ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- '2016 की यादें। मेरी जिंदगी का सबसे कठिन चैप्टर। एक ऐसा साल जिसने मेरी परीक्षा ली।'

Image Source : Instagram/@lokhandeankita

अंकिता आगे लिखती हैं- 'मुझे चुपचाप तोड़ दिया और मुझे हमेशा के लिए बदल दिया और आज, मैं बस आभारी और गर्व महसूस करती हूं कि मैं वहां से यहां तक कितनी दूर आ गई हूं।'

Image Source : Instagram/@lokhandeankita

'मेरी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट यह एहसास कि मैं हमेशा से एक पारिवारिक लड़की रही हूं… तब, अब, हमेशा।'

Image Source : Instagram/@lokhandeankita

'हर मुश्किल, हर आंसू, हर खामोश टूटने में मेरे साथ रहने के लिए हमेशा उसका शुक्रिया…मैं उसे बहुत याद करती हूं, मेरी सबसे बड़ी खुशी और उस साल एकमात्र ऐसा व्यक्ति जिसने मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।'

Image Source : Instagram/@lokhandeankita

'अनगिनत फोटोशूट… शांत मासूमियत… ग्रिड, बारीकियों और उन पलों के प्रति जुनून जो छोटे लगते थे लेकिन जिनका बहुत महत्व था।'

Image Source : Instagram/@lokhandeankita

'बैकलेस ग्लो और वो सभी खट्टी-मीठी यादें।' कहीं न कहीं उसी में उथल-पुथल के बीच, मैंने धीरे-धीरे और ईमानदारी से खुद को फिर से पाया।'

Image Source : Instagram/@lokhandeankita

'2016 की यह पुरानी तस्वीर हमें याद दिलाती है कि रुकें, पीछे मुड़कर देखें और सबसे पहले खुद की सराहना करें...आप बच गए। आप आगे बढ़े। और आपने अपने दिल को थामे रखा।'

Image Source : Instagram/@lokhandeankita

Next : YRKKH: वाणी के खिलाफ साजिश रचेगी मायरा, अभिरा को बनाएगी विलेन