

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मेहर की वजह से पोद्दार हाउस में बड़ा धमाका होने वाला है, जिसके बाद अभिरा-अरमान की बेटी मायरा वाणी को नुकसान पहुंचने की कोशिश करेगी।
Image Source : Screen grab from jiohotstarसीरियल में मेहर की एंट्री ने अरमान और अभिरा के रिश्ते को खराब कर दिया है। अरमान ने मेहर को निर्दोष साबित किया, लेकिन अभिरा ने सबके सामने खुलासा किया कि मेहर ने ही अपने ड्राइवर की हत्या की थी।
Image Source : Screen grab from jiohotstarअब अपकमिंग एपिसोड में मायरा का नया रूप देखने के लिए मिलेगा। वह अपनी मां को पाने के लिए वाणी को अपने रास्ते से हटाने की कोशिश करेगी।
Image Source : Screen grab from jiohotstarटीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मकर संक्रांति का ट्रैक चल रहा है, लेकिन अरमान और अभिरा, मेहर की वजह से सेलिब्रेशन से चले जाते हैं और इस मौके पर अभिरा-अरमान को एक वीडियो दिखाती है, जो मेहर और उसके ड्राइवर की है।
Image Source : Screen grab from jiohotstarवीडियो में ड्राइवर मेहर का हाथ पकड़कर खींच रहा होता है और अरमान मान लेता है कि ड्राइवर ने मेहर के साथ जबरदस्ती है। इस बात को लेकर अरमान-अभिरा में लड़ाई हो जाती है।
Image Source : Screen grab from jiohotstarदूसरी तरफ पोद्दार हाउस में मिस्टर मित्तल वाणी से मिलने आते हैं, लेकिन तभी वहां पर अरमान-अभिरा पहुंच जाते हैं और मिस्टल मित्तल को देखकर कमरे में चली जाती है।
Image Source : Screen grab from jiohotstarसीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान अपनी बेटी मायरा से मिलता है और उसकी खराब तबीयत देखकर परेशान हो जाता है। इस दौरान, उसे पता चलता है कि अभिरा वाणी की देखभाल में लगी है तो वह गुस्सा हो जाता है।
Image Source : Screen grab from jiohotstarहालांकि, जैसे ही उसे पता चलता है कि वाणी को भी बुखार है तो वह शांत होता है और फिर दोनों मिलकर बच्चों की देखभाल करते हैं। यह देख अभिरा की विद्या और कावेरी से बहस भी हो जाती है।
Image Source : Screen grab from jiohotstar'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अब नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिसके बाद कई लोगों की जिंदगी बदल जाएगी।
Image Source : Screen grab from jiohotstarNext : शाहिद कपूर की पहली हीरोइन, एक्टिंग छोड़ बनीं ट्रैवल इंफ्लूएंसर, 23 साल बाद दिखने लगी हैं ऐसी