शाहिद कपूर की पहली हीरोइन, एक्टिंग छोड़ बनीं ट्रैवल इंफ्लूएंसर, 23 साल बाद दिखने लगी हैं ऐसी

शाहिद कपूर की पहली हीरोइन, एक्टिंग छोड़ बनीं ट्रैवल इंफ्लूएंसर, 23 साल बाद दिखने लगी हैं ऐसी

Image Source : instagram/@shenaztreasury

'इश्क विश्क' से अमृता राव और शाहिद कपूर के साथ डेब्यू करने वालीं शेनाज ट्रेजरी तो आपको याद ही होंगी। इस फिल्म में अपनी क्यूटनेस और मासूमियत से उन्होंने सबके दिल जीत लिए थे।

Image Source : instagram/@shenaztreasury

इश्क विश्क में शाहिद कपूर के साथ शेनाज की जोड़ी और केमेस्ट्री खूब पसंद की गई थी। लेकिन, शेनाज ने अपने करियर में ज्यादा फिल्में नहीं कीं।

Image Source : instagram/@shenaztreasury

2003 में डेब्यू के बाद शेनाज ने कुछ गिनी-चुनी फिल्में ही कीं और उसके बाद फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली।

Image Source : instagram/@shenaztreasury

अब शेनाज एक ट्रैवल इंफ्लूएंसर बन चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Image Source : instagram/@shenaztreasury

इस बीच शेनाज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी हालिया तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान हैं।

Image Source : instagram/@shenaztreasury

शेनाज को देखकर उनके फैंस का कहना है कि 23 साल बाद भी वह 'इश्क विश्क' की अलीशा ही लगती हैं। इन सालों में वह बिलकुल नहीं बदली हैं।

Image Source : instagram/@shenaztreasury

शेनाज के चेहरे पर वही मासूमियत और क्यूटनेस है, जो उस वक्त थी जब उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।

Image Source : instagram/@shenaztreasury

पिछले दिनों शेनाज अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में थीं, जिसमें उन्होंने फिल्मी दुनिया और सेट पर होने वाले बर्ताव को लेकर बात की थी।

Image Source : instagram/@shenaztreasury

उन्होंने बताया था कि उन्हें 'इश्क विश्क' के सेट पर अक्सर कहा जाता था कि 'तुम बहुत मोटी हो' और मेकर्स उनके खाने पर भी पाबंदी लगाते थे। उनके इस खुलासे ने सबको हैरान कर दिया था।

Image Source : instagram/@shenaztreasury

Next : ऑन स्क्रीन देवर बना पति, लेकिन मिस्ट्री गर्ल बनी अनबन की वजह, अब शोबिज से दूर कर रही ये काम