अर्जुन रामपाल की एक्स वाइफ की 10 तस्वीरें, कभी थीं सुपरमॉडल, मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं मेहर

अर्जुन रामपाल की एक्स वाइफ की 10 तस्वीरें, कभी थीं सुपरमॉडल, मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं मेहर

Image Source : Instagram/@rampal72

अर्जुन रामपाल ने 5 दिसंबर को रिलीज हुई स्पाई-थ्रिलर 'धुरंधर' में मेजर इकबाल की भूमिका निभाकर सबका दिल जीत लिया है। खासकर 26/11 वाले सीन को लेकर अर्जुन की काफी तारीफ हो रही है।

Image Source : Instagram/@rampal72

धुरंधर में अपनी परफॉर्मेंस के अलावा अर्जुन रामपाल अपनी सगाई को लेकर भी चर्चा में हैं। एक्टर ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई की है।

Image Source : Instagram/@rampal72

अर्जुन रामपाल ने छह साल के साथ और दो बेटों के जन्म के बाद गैब्रिएला से सगाई की है। इस बीच फैंस उनकी पहली पत्नी के बारे में भी जानने को बेताब हैं। तो चलिए आपको अर्जुन रामपाल की पहली पत्नी के बारे में बताते हैं।

Image Source : Instagram/@rampal72

अर्जुन रामपाल की पहली पत्नी का नाम मेहर जेसिया है, जो 80 के दशक की मशहूर मॉडल रही हैं। यही नहीं मेहर ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी जीता था।

Image Source : Instagram/@mehrjesia

मेहर जेसिया ने 1986 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था और फिर इसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स पेजेंट में भी इंडिया को रीप्रेजेंट किया।

Image Source : Instagram/@mehrjesia

इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और अपने टैलेंट के दम पर मेहर बहुत जल्दी ही सुपरमॉडल बन गईं और कई मैग्जीन कवर्स पर छा गईं।

Image Source : Instagram/@mehrjesia

अपने करियर में मेहर ने कई बड़े डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया और माधु सप्रे, श्यामोली वर्मा जैसी मॉडल्स के साथ मिलकर भारतीय फैशन को इंटरनेशन लेवल तक पहुंचाया।

Image Source : Instagram/@mehrjesia

मेहर सिर्फ मॉडलिंग तक ही सीमित नहीं थीं, वह 2006 में आई फिल्म 'आई सी यू' की को-प्रोड्यूसर भी थीं, जिसमें उनके पूर्व पति अर्जुन रामपाल भी प्रोड्यूसर थे।

Image Source : Instagram/@mehrjesia

अर्जुन और मेहर ने 1998 में शादी कर ली और दो बेटियों महिका और मायरा का इस दुनिया में स्वागत किया। लेकिन, 2019 में दोनों ने अपने सेपरेशन की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया।

Image Source : Instagram/@mehrjesia

Next : बेटी और पति संग प्रियंका चोपड़ा बिता रही कोजी वक्त, दिखाईं तस्वीरें