

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर यह याद दिला रही हैं कि ज़िंदगी की असली खुशियां बड़े इवेंट्स में नहीं, बल्कि छोटे और सच्चे पलों में छिपी होती हैं, जिन्हें हम अक्सर भागदौड़ में नजरअंदाज कर देते हैं।
Image Source : priyanka chopra Instagramग्लोबल स्टार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ कैंडिड तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपने पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी के साथ घर पर बिताए गए बेहद सुकूनभरे और प्यार से भरे पलों को दिखा रही हैं।
Image Source : priyanka chopra Instagramइन तस्वीरों में प्रियंका और निक का रोमांटिक अंदाज़ भी देखने को मिलता है, जहां प्रियंका निक की बाहों में सुकून से बैठी हैं और निक उन पर प्यार लुटाते नज़र आते हैं, जिससे कपल गोल्स साफ झलकते हैं।
Image Source : priyanka chopra Instagramपोस्ट में घर पर बिताए गए खास पलों की झलक है, जिसमें कैंडललाइट डिनर, आराम भरा माहौल और बिना किसी दिखावे के फैमिली टाइम शामिल है, जो उनकी सादगी और आपसी बॉन्ड को दर्शाता है।
Image Source : priyanka chopra Instagramप्रियंका ने अपनी बेटी मालती मैरी के नन्हे लेकिन खास पलों को भी कैद किया है, जैसे डेंटिस्ट विजिट, मां के मेकअप किट में दिलचस्पी और दोस्तों के साथ खेलते हुए मासूम पल।
Image Source : priyanka chopra Instagramइन तस्वीरों के जरिए साफ दिखता है कि प्रियंका हर छोटे लम्हे को यादगार बनाने में यकीन रखती हैं और उन्हें ज़िंदगी भर के लिए संजोकर रखना चाहती हैं, चाहे वह कितना ही साधारण क्यों न हो।
Image Source : priyanka chopra Instagramतस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, “बस कुछ रैंडम पल… घर पर रहना अच्छा लगा,” जो उनके दिल की उस शांति को बयां करता है, जो उन्हें परिवार के साथ समय बिताकर मिलती है।
Image Source : priyanka chopra Instagramकाम की बात करें तो प्रियंका जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म *SSMB 29* के ज़रिए भारतीय सिनेमा में वापसी करेंगी, जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
Image Source : priyanka chopra InstagramNext : 'जब मुझ पर बीती, तब एहसास हुआ...' तलाक पर बोलीं महिमा चौधरी, दूसरी शादी पर कही ये बात