

बिग बॉस 11 से मशहूर हुईं अर्शी खान अक्सर अपने लुक और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं।
Image Source : Instagram/@arshikofficialखबरें हैं कि अर्शी खान अफगान क्रिकेटर आफताब आलम को डेट कर रही हैं।
Image Source : Instagram/@afghanistancricketboardटेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अर्शी और आफताब एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं। दोनों रिलेशनशिप में हैं।
Image Source : Instagram/@arshikofficialएक-दूसरे को डेट करने के लंबे समय बाद कपल ने यह फैसला लिया है। दोनों अपने प्यार के रिश्ते को शादी में बदलने वाले हैं।
Image Source : Instagram/@arshikofficialअर्शी और आफताब शादी करने का प्लान बना रहे हैं। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर सबकुछ सही रहा तो कपल 2026 फरवरी में शादी कर सकते हैं।
Image Source : Instagram/@arshikofficialशादी की खबरों को लेकर अभी तक अर्शी और आफताब की तरफ से कोई अपडेट नहीं आई है।
Image Source : Instagram/@arshikofficialएक्ट्रेस अर्शी और आफताब आलम की शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। यूजर्स के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है।
Image Source : Instagram/@arshikofficialकुछ महीने पहले ही अर्शी खान ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो जल्दबाजी में शादी नहीं करना चाहतीं। उन्हें तलाक से डर लगता है।
Image Source : Instagram/@arshikofficialNext : कौन हैं कृति सेनन के होने वाले जीजाजी? जिनकी दुल्हनिया बनेंगी छोटी बहन नुपुर, इस इंडस्ट्री में चलता है सिक्का