पहले सुनाई खरी-खोटी, अब रणवीर अल्लाहबादिया के सपोर्ट में दिखे सिंगर, कही ये बातें

पहले सुनाई खरी-खोटी, अब रणवीर अल्लाहबादिया के सपोर्ट में दिखे सिंगर, कही ये बातें

Image Source : Instagram

समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में भद्दे कमेंट करने की वजह से रणवीर अल्लाहबादिया विवादों में फंसे हैं। समय रैना ने हाल ही में अपने शो के सारे एपिसोड भी हटा दिये हैं।

Image Source : Instagram

रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट का विवाद इतना बढ़ गया की ये केस अब कोर्ट तक चला गया है। रणवीर ने कुछ समय पहले अपने एक्स एक वीडियो पोस्ट कर सबसे माफी भी मांगी थी।

Image Source : Instagram

रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर जहां कुछ सेलेब्स उन्हें सपोर्ट करते दिखे तो कुछ ने फटकार लगाई। अब बी प्राक भी यूट्यूबर को सपोर्ट करते नजर आए, लेकिन भद्दे कमेंट को लेकर पहले बी प्राक ने भी रणवीर पर गुस्सा दिखाया था।

Image Source : Instagram

बी प्राक इन दिनों अपने नए गाने 'महाकाल' को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनका ये गाना 17 फरवरी को रिलीज हो चुका है। गाने के लॉन्च के समय बी प्राक ने रणवीर के बारे में भी बात की।

Image Source : Instagram

उन्होंने कहा, 'अगर कोई बंदा दिल से माफी मांग रहा है तो उसको एक बार माफ कर देना चाहिए। रणवीर अल्लाहबादिया को दूसरा मौका मिलना चाहिए वो ये मौका डिजर्व करते हैं।'

Image Source : Instagram

उन्होंने आगे कहा, 'अच्छे कॉन्टेंट बनाना और दिखाना जरूरी है और ऐसा कॉन्टेंट जिसको पूरे परिवार के साथ देखा जा सके। किसी को पर्सनली भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।'

Image Source : Instagram

बी प्राक ने आगे कहा, 'रणवीर ने दिल से माफी मांगी है। इस बात को इतना लंबा नहीं खींचना चाहिए। अगर कोई दिल से माफी मांगता है तो भगवान भी कहते हैं कि माफ करने वाला बड़ा होता है।'

Image Source : Instagram

इससे पहले भी बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को फैंस के साथ शेयर किया था, जिसमें बी प्राक ने रणवीर को भद्दे कमेंट करने के लिए खूब सुनाया था।

Image Source : Instagram

यहां तक की बी प्राक ने किसी भी पॉडकास्ट में जाने से मना कर दिया था। उन्होंने वीडियो में कहा, 'ये हमारी भारतीय संस्कृति नही है। आप अपने माता-पिता की कौन सी कहानी बता रहे हो। ये कोई कॉमेडी नहीं है।'

Image Source : Instagram

Next : 'कहो ना प्यार है 2' की चल रही तैयारी? ऋतिक संग अमीषा ने शेयर कीं फोटोज, मची हलचल