

ज्यादातर टेलीविजन दर्शकों के लिए तेजस्वी प्रकाश एक कॉन्फिडेंट, तेज-तर्रार स्टार हैं, जिन्होंने 'स्वरागिनी', 'बिग बॉस' और 'नागिन' जैसे शो में काम किया।
Image Source : Instagram/@tejasswiprakashलेकिन इस ग्लैमर और स्क्रीन प्रेजेंस के पीछे एक ऐसी महिला है, जिसने सालों में एक बिल्कुल अलग पहचान बनाई है। एक सेल्फ-मेड इन्वेस्टर जो फेम खत्म होने से बहुत पहले अपना भविष्य सुरक्षित करने में विश्वास करती है।
Image Source : Instagram/@tejasswiprakashतेजस्वी, जो अब इंडियन टेलीविजन पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एक बन गई हैं। उन्होंने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर अपनी फाइनेंशियल जर्नी के बारे में खुलकर बात की।
Image Source : Instagram/@tejasswiprakashउन्होंने जो शेयर किया वह सिर्फ कमाई के बारे में नहीं था बल्कि क्लैरिटी, डिसिप्लिन और एक लॉन्ग-टर्म माइंडसेट के बारे में भी था, जिसकी उम्मीद बहुत से लोग किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं करेंगे जिसने इतनी कम उम्र में शोबिज में कदम रखा हो।
Image Source : Instagram/@tejasswiprakashबातचीत के दौरान तेजस्वी ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग को कभी हल्के में नहीं लिया। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री कोई गारंटी नहीं देती। इतना ही नहीं उन्होंने भारती और हर्ष को भी भविष्य के बारे में कुछ सलाह दी।
Image Source : Instagram/@tejasswiprakashनागिन फेम तेजस्वी ने भारती सिंह और हर्ष को समझाया कि 'आज आपके पास काम है, कल हो सकता है आपके पास काम न हो।'
Image Source : Instagram/@tejasswiprakashइसी वजह से उन्होंने यह जानते हुए जिंदगी में बहुत पहले ही इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया था और वो भी बिग बॉस से घर-घर में पहचान बनने से बहुत पहले।
Image Source : Instagram/@tejasswiprakashउनकी पसंदीदा चॉइस? रियल एस्टेट है। तेजस्वी ने बताया कि उन्होंने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा प्रॉपर्टी में लगाया है ताकि एक्टिंग करियर में ब्रेक के दौरान भी उनका पैसा बढ़ता रहे।
Image Source : Instagram/@tejasswiprakashउन्होंने यह भी कहा कि सच में काम करने में मजा आता है और वह अपने खाली समय में भी खुद को बिजी रखना पसंद करती हैं।
Image Source : Instagram/@tejasswiprakashतेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विजेता हैं। उन्होंने 30 जनवरी 2022 को फिनाले में प्रतीक सहजपाल को हराकर ट्रॉफी जीती थी। इस जीत के साथ उन्हें 40 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली।
Image Source : Instagram/@tejasswiprakashNext : 'जानकर रास्ता बदला और...' कैब ड्राइवर ने की ऐसी हरकत सहम गई एक्ट्रेस, सिट्टी-पिट्टी हुई गोल