

बॉबी डार्लिंग को हाल ही में लंबे समय बाद मुंबई में देखा गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो ने एक्ट्रेस के फैंस को चिंता में डाल दिया है।
Image Source : instagram/@instantbollywoodपिछले दिनों बॉबी डार्लिंग ने बताया था कि कैसे वह काम की तलाश कर रही हैं और उन्हें काम नहीं मिल रहा है, जिसके चलते वह डिप्रेशन में हैं।
Image Source : instagram/@darlingbobbyइस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा को लेकर भी तीखी टिप्पणी की थी और बताया था कि उन्होंने कॉमेडियन को काम के लिए मैसेज किया था, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
Image Source : instagram/@darlingbobbyअब बॉबी डार्लिंग का जो हालिया वीडियो सामने आया है, उसमें उनकी हालत काफी खराब लग रही है। वह लड़खड़ाते हुए चल रही हैं और बोलने में भी दिक्कत हो रही है।
Image Source : instagram/@darlingbobbyवीडियो में जब उनसे पूछा जाता है कि क्या सब ठीक है? तो जवाब में उन्होंने कहा- 'कुछ दिक्कत हो गई थी, लेकिन अब ठीक है। थोड़ी प्रॉब्लम थी, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।'
Video Source : instagram/@darlingbobbyबॉबी डार्लिंग का ये वीडियो सेलिब्रिटी पैपराजी इंस्टैंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसने अभिनेत्री के फैंस को हैरान और परेशान कर दिया है।
Image Source : instagram/@darlingbobbyवीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'हे भगवान! उन्हें क्या हुआ है, वह ठीक तो हैं?' एक अन्य ने लिखा- 'वह ऐसे क्यों चल रही हैं? उम्मीद है वह जल्दी ठीक हो जाएंगी।'
Image Source : instagram/@darlingbobbyबॉबी डार्लिंग ने पिछले दिनों कहा था कि वह चार साल बाद मुंबई लौटी हैं और उन्हें काम की बेहद जरूरत है। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें जल्दी काम नहीं मिलता तो वह कोई बड़ा कदम उठा सकती हैं।
Image Source : instagram/@darlingbobbyNext : वो टीवी स्टार जिसने 18 में की शादी और 20 की उम्र में झेला तलाक का दर्द, अकेले की बच्चों की परवरिश