

करवा चौथ के दिन गोविंदा ने पत्नी सुनीता को भारीभरकम सोने का हार गिफ्ट किया, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली। सुनीता ने उसे गले में पहनकर फोटो शेयर की है।
Image Source : Instagram/@officialsunitaahujaगोविंदा और सुनीता आहूजा एक बार फिर अपनी बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में हैं। बॉलीवुड की ये मशहूर जोड़ी एक-दूसरे पर प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
Image Source : Instagram/@officialsunitaahujaहालांकि, कुछ समय पहले गोविंदा और सुनीता को लेकर अफवाहें थी कि उनकी तलाक होने वाला है। लेकिन, ये खबरें बाद में झूठी साबित हुई।
Image Source : Instagram/@officialsunitaahujaतलाक की खबरों पर सुनीता ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें और गोविंदा को कोई भी अलग नहीं कर सकता क्योंकि दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं।
Image Source : Instagram/@officialsunitaahujaवहीं, गोविंदा के मैनेजर शशी सिन्हा ने इन खबरों को झुठलाते हुए कहा कि शादी का मामला पहले ही सॉल्भ हो चुका है और सब कुछ अब नॉर्मल है।
Image Source : Instagram/@officialsunitaahujaअब सुनीता ने दो तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर बताया कि गोविंदा ने उन्हें करवा चौथ पर सोने का हार दिया है, जो करोड़ों रुपये का होगा। जी हां, ये बात खुद उन्होंने ने बताई है।
Image Source : Instagram/@officialsunitaahujaसुनीता आहूजा इन फोटो में हार को बहुत ही खूबसूरती से फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'सोना कितना सोना है... गोविंदा मेरा करवा चौथ का गिफ्ट आ गया।'
Image Source : Instagram/@officialsunitaahujaसुनीता का ये सोने का हार देख उनके फैंस भी हौरान है और उनसे इसकी कीमत पूछ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि यह कितने ग्राम या किलो का है?
Image Source : Instagram/@officialsunitaahujaNext : अमिताभ बच्चन-जया बच्चन की शादी की यादगार तस्वीरें, जिसमें दिखीं कपल की खूबसूरत केमिस्ट्री