

'छावा' फेम डायना पेंटी ने भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
Image Source : Instagramबॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने एक वीडियो पोस्ट कर इंडिया वर्सेज पाकिस्ताना मैच को लेकर अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है। अब वीडियो से ज्यादा तो उनका कैप्शन चर्चा में बना हुआ है।
Image Source : Instagramडायना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'शांत दिखने की कोशिश कर रही हूं #Indvspak.' इस कैप्शन पर रिएक्ट करते हुए यूजर्स ने कहा, हम भी बहुत एक्साइटमेंट हैं, लेकिन खुशी द्खा नहीं पा रहे हैं।
Image Source : Instagramइस वीडियो को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि हमारे दिल का हाल भी कुछ ऐसा ही है। इस मैच का रोमांच ही इतना कि आज हर किसी की निगाह बस इसी मैच पर टिकी हैं।
Video Source : Instagramबता दें कि डायना हाल में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' में नजर आई थीं। इस फिल्म में डायना औरंगजेब की बेटी के किरदार में नजर आई थीं।
Image Source : Instagramएक्ट्रेस डायना को औरंगजेब की बेटी के किरदार में बहुत पसंद किया जा रहा है। लोग उनके काम की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Image Source : Instagramये फिल्म इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इस फिल्म ने 9 दिन में 286.75 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर धूम मचा दी है। बता दें कि एक्ट्रेस बीते 9 साल से एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाई हैं।
Image Source : Instagramडायना पेंटी जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उनती ही अच्छा उनका स्टाइल स्टेटमेंट हैं। वह अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है।
Image Source : Instagramडायना पेंटी ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में फिल्म 'कॉकटेल' से की थी, जिसमें उन्होंने सैफ अली खान के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस किया था।
Image Source : InstagramNext : मौत का खेल बना टीआरपी का जरिया, दर्शक हुए बोर, शो बंद करने की उठी मांग