बिग बॉस 17 में कई चर्चित चेहरे शामिल हुए। लेकिन, 21 साल की एक एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरीं, वो भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। इन दिनों ये एक्ट्रेस अपने सॉन्ग 'शेकी' को लेकर चर्चा में है।
Image Source : Instagramजी हां, हम बात कर रहे हैं ईशा मालवीय की, जिन्होंने इन दिनों अपने नए सॉन्ग 'शेकी' के साथ फैंस के बीच धूम मचा रखी है।
Image Source : Instagramअब ईशा मालवीय अपने एक इंटरव्यू को लेकर भी सुर्खियों में आ गई हैं, जिसमें उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को हसबैंड मटीरियल बताया और यहां तक कि ये भी कहा कि वह उन्हें हसबैंड के रूप में देखती हैं।
Image Source : Instagramईशा मालवीय ने फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में शादी को लेकर अपने व्यूज शेयर किए। उन्होंने कहा- 'मैं अच्छा हसबैंड चाहती हूं, जिसके साथ काम भी चलता रहे और मैरिड लाइफ भी अच्छी हो।'
Image Source : Instagramजब ईशा से पूछा गया कि क्या आप इंडस्ट्री के किसी शख्स से शादी कर सकती हैं, तो ईशा ने जवाब में कहा- 'हां, मुझे इंडस्ट्री में शादी करने में कोई दिक्कत नहीं है।'
Image Source : Instagramईशा आगे कहती हैं- 'मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में कोई भी मेल या फीमेल अपने पार्टनर के साथ तभी लंबे समय तक रह सकता है, जब तक उनका प्यार उनके करियर को प्रभावित ना करे।'
Image Source : Instagram'करियर सबके लिए जरूरी होता है। मैं ये नहीं कह सकती कि यार समर्थ मैं काम पर जा रही हूं, तू देख ले तुझे क्या करना है।'
Image Source : Instagramइस पर ईशा से पूछा गया कि वह अपने एक्स समर्थ जुरेल को अपने हसबैंड के रूप में देखती हैं तो उन्होंने कहा- 'हां, उसे हसबैंड के तौर पर देखती हूं।' ये कहते ही वह ब्लश करने लगीं।
Image Source : Instagramबता दें, बिग बॉस 17 के दौरान समर्थ जुरैल ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और खुलासा किया था कि वह ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड हैं। हालांकि, शो के बाद आखिरकार कपल का ब्रेकअप हो गया।
Image Source : Instagramऐसे में अब ईशा ने एक्स बॉयफ्रेंड को हसबैंड मटीरियल बताकर फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है।
Image Source : InstagramNext : भारी लहंगा, खूब मेकअप थोप कर दुल्हन नहीं बनीं हिना खान, सादगी से की शादी, इस तरह आया ग्लो