कंगना रनौत ने धर्मेंद्र को किया याद, जमकर की तारीफ

कंगना रनौत ने धर्मेंद्र को किया याद, जमकर की तारीफ

Image Source : Instagram

कंगना रनौत बीते दिनों हेमा मालिनी द्वारा अपने दिवंगत पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुईं।

Image Source : Instagram

इस समारोह में अभिनेत्री ने दिवंगत हस्ती को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा के ही-मैन ने अनगिनत कलाकारों को प्रेरित किया।

Image Source : Instagram

दिल्ली में आयोजित प्रार्थना सभा में कंगना रनौत ने बताया कि धर्मेंद्र के सफर ने उन्हें अपनी जड़ों की याद दिला दी।

Image Source : Instagram

उन्होंने कहा कि सिनेमा जगत के इस दिग्गज की उपस्थिति में गांव और मिट्टी की खुशबू थी। उन्होंने आगे कहा धर्म जी मेरी ही तरह एक छोटे से गांव से आए थे और उन्होंने सफलता की ऊंचाइयों को छुआ।

Image Source : Instagram

उन्हें देखकर मुझे हमेशा गांव की खुशबू, वहां की मिट्टी की महक याद आ जाती थी। वे बहुत ही सरल और सहज व्यक्ति थे। यह दुख का समय है।

Image Source : Instagram

कंगना रनौत ने यह भी बताया कि उन्हें धर्मेंद्र और उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल से हमेशा समर्थन मिला।

Image Source : Instagram

उन्होंने कहा धर्म जी हों, सनी जी हों या बॉबी जी, उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया। वे हमेशा मेरे काम की सराहना करते थे।

Image Source : INstagram

कंगना ने आगे बताया कि धर्मेंद्र उनके काम की कितनी प्रशंसा करते थे। उन्होंने कहा मुझे बहुत यादें हैं कि वो कहते थे, 'कंगना, तुम बहुत अच्छा काम कर रही हो।

Image Source : Instagram

तुम बहुत अच्छा संघर्ष करती हो अपनी बातों को लेकर। अपने हक के लिए। कंगना ने कहा कि धर्मेंद्र सिनेमाई दुनिया के चमकते सितारे थे और हमेशा रहेंगे।

Image Source : Instagram

Next : गहरी हो गई है हिना खान और रुबीना का दोस्ती, गोवा फैमिली वेकेशन में दिखा याराना