

इंडिगो की यात्रा संबंधी समस्याओं ने प्रमुख हवाई अड्डों पर भारी अव्यवस्था फैला दी है, क्योंकि लगातार चौथे दिन भी लंबी देरी और अचानक रद्दीकरण जारी रहा।
Image Source : Instagram@raodynessसैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुईं, जिससे यात्री परेशान हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे अपने गंतव्य तक कब पहुंचेंगे। यहां तक कि मशहूर हस्तियां भी ऐसी ही समस्याओं का सामना कर रही हैं।
Image Source : Instagram@roadynessफिल्म निर्माता किरण राव ने अपना अनुभव ऑनलाइन साझा करते हुए बताया कि उन्होंने पहले ही 11 घंटे यात्रा में बिता दिए थे और उन्हें तब तक टोक्यो पहुंच जाना चाहिए था।
Image Source : INstagram@roadynessलेकिन इसके बजाय, वे मुंबई हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर फंसी रहीं और उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली।
Image Source : Instagram@roadynessथोड़े मजाकिया अंदाज में उन्होंने बताया कि चूंकि उनकी योजनाएं धराशायी हो गई थीं, इसलिए अब वे समय बिताने के लिए दिल्ली की वायु गुणवत्ता की जांच कर रही हैं।
Image Source : Instagram@roadynessउन्होंने अपने नोट के अंत में लिखा कि यह एक दिलचस्प दिन रहा, हालांकि सब कुछ योजना के अनुसार नहीं हुआ।
Image Source : Instagram@roadynessकिरण राव ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिखा, 'अब तक घर से निकले हुए 11 घंटे हो गए हैं, मुझे टोक्यो पहुंच जाना चाहिए था।
Image Source : Instargam@roadynessलेकिन इंडिगो की बदौलत मुंबई टी2 को अच्छी तरह से जान पाना अच्छा लगा। और अब मैं देख रही हूं कि GRAP II के साथ दिल्ली कैसा प्रदर्शन कर रहा है। कुल मिलाकर, शुभ दिन।'
Image Source : Instagram@roadynessकिरण राव बॉलीवुड की बड़ी डायरेक्टर हैं और आमिर खान की पत्नी भी रह चुकी हैं। हालांकि बीते कुछ समय पहले दोनों ने तलाक ले लिया था और तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं।
Image Source : Instagram@roadynessNext : कौन हैं कार्तिक आर्यन के जीजा तेजस्वी सिंह? एक्टर की बहन कृतिका से रचाई शादी