

रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन जैसे कलाकार नजर आएंगे। इन तमाम कलाकारों के साथ एक टीवी एक्ट्रेस भी इस फिल्म का हिस्सा होगी। कौन है ये हसीना आईये जानते हैं।
Image Source : Instagram/@krystledsouzaटीवी सीरियल्स में अपने नाम का झंडा गाड़ चुकीं क्रिस्टल डिसूजा इस फिल्म में एक खास डांस नंबर में अपनी अदाओं का जादू बिखेरती दिखाई देंगी।
Image Source : Instagram/@krystledsouzaहाल ही में मुंबई में धुरंधर का म्यूजिक लॉन्च इवेंट रखा गया, जिसमें धुरंधर की टीम ने बताया कि इस फिल्म में क्रिस्टल डिसूजा का भी एक डांस नंबर होगा।
Image Source : Instagram/@krystledsouza'धुरंधर' के आइटम नंबर 'शरारत' के साथ क्रिस्टल अपने डांस मूव्ज से फैंस के दिल जीतने को पूरी तरह तैयार हैं और इस अनाउंसमेंट ने उनके फैंस को खुश कर दिया है।
Image Source : Instagram/@krystledsouzaइस इवेंट की शुरुआत जैस्मिन सैंडलस और मधुबंती बागची की परफॉर्मेंस के साथ हुई और इसी दौरान रणवीर स्टेज पर एंट्री लेते हैं, जो बताते हैं कि क्रिस्टल डिसूजा फिल्म के एक एनर्जेटिक ट्रैक में दिखाई देंगी।
Image Source : Instagram/@krystledsouzaइसके बाद रणवीर सिंह ने क्रिस्टल के साथ डांस भी किया और इसे देख फैंस क्रिस्टल को बधाई देने से खुद को नहीं रोक पाए।
Image Source : Instagram/@krystledsouzaबता दें, क्रिस्टल डिसूजा टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और की हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
Image Source : Instagram/@krystledsouzaवह 'नागिन' और 'एक हजारों में मेरी बहना है' जैसे हिट टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं और कई वेब सीरीज में भी अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी हैं।
Image Source : Instagram/@krystledsouzaक्रिस्टल ने 'काहे ना कहे' (2007) से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने किंजल पांडे की भूमिका निभाई थी, लेकिन उन्हें पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है' (2011) से मिली, जिसमें उन्होंने जीविका सिंह वढेरा का किरदार निभाया था।
Image Source : Instagram/@krystledsouzaNext : सामंथा रुथ प्रभु की शादी के बाद सौतन ने किया पहला पोस्ट