सामंथा रुथ प्रभु की शादी के बाद सौतन ने किया पहला पोस्ट

सामंथा रुथ प्रभु की शादी के बाद सौतन ने किया पहला पोस्ट

Image Source : Samantha Ruth Prabhu Instagram

सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू ने कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन में योगिक विवाह समारोह संपन्न किया।

Image Source : shhyamali de Instagram

सामंथा द्वारा शादी की तस्वीरें पोस्ट करने के एक दिन बाद राज की एक्स-वाइफ श्यामाली डे ने पहला पोस्ट साझा किया।

Image Source : shhyamali de Instagram

श्यामाली डे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्रह्मांड की विशाल तस्वीर साझा की और लिखा, 'हम यहां रहते हैं।'

Image Source : shhyamali de Instagram

यह पोस्ट सामंथा और राज द्वारा अपनी शादी सार्वजनिक करने के तुरंत बाद श्यामाली की पहली प्रतिक्रिया थी।

Image Source : shhyamali de Instagram

शादी से एक दिन पहले श्यामाली ने लिखा था, 'हताश लोग हताश चीजें करते हैं,' जिससे चर्चा तेज हुई।

Image Source : shhyamali de Instagram

इस पोस्ट के वायरल होते ही लोग अनुमान लगाने लगे कि श्यामाली ने यह किसके लिए लिखा था।

Image Source : shhyamali de Instagram

शादी से पहले पिछले हफ्ते, श्यामाली ने जाने देने और संबंधों के खत्म होने पर एक दार्शनिक पोस्ट साझा किया।

Image Source : shhyamali de Instagram

उन्होंने पद्म पुराण का श्लोक साझा कर बताया कि रिश्ते कर्मों के कर्ज समाप्त होने पर समाप्त हो जाते हैं।

Image Source : shhyamali de Instagram

पोस्ट में उन्होंने समझाया कि कर्म समाप्त होने पर उनसे जुड़े सुख-दुख और भावनात्मक बंधन भी खत्म हो जाते हैं।

Image Source : shhyamali de Instagram

Next : 1-2 नहीं... 2026 में इन 5 फिल्मों से बड़ा धमाका करेंगे सनी देओल, किसी में बने फौजी तो किसी में वीर हनुमान