

सनी देओल 'गदर 2' की सफलता के बाद एक बार फिर हर तरफ छा गए। हालांकि, इस फिल्म के बाद उनकी फिल्मों का सिलसिला थोड़ा स्लो हो गया, लेकिन 2026 में वह कई बड़े धमाकों के लिए तैयार हैं।
Image Source : Instagram/@iamsunnydeol2026 में सनी देओल एक दो नहीं बल्कि 5 बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं, जिसकी अनाउंसमेंट ही फैंस की धड़कनें तेज कर चुकी हैं।
Image Source : Instagram/@iamsunnydeolइनमें से किसी फिल्म में सनी देओल फौजी बने दिखाई देंगे तो किसी में वीर हनुमान। तो चलिए जानते हैं सनी देओल की 2026 में आने वाली फिल्मों के बारे में।
Image Source : Instagram/@iamsunnydeolबॉर्डर 2- सनी देओल स्टार ये फिल्म एक वॉर-ड्रामा है, जो 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी और सोनम बाजवा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
Image Source : Instagram/@iamsunnydeolगबरू- सनी देओल इसी साल एक और फिल्म में नजर आएंगे, जिसका नाम 'गबरू' है और ये 13 मार्ट 2026 को दर्शकों के बीच दस्तक देगी। फिल्म में सनी के साथ सिमरन, प्रीत कमानी और दर्शन जरीवाला भी नजर आएंगे।
Image Source : Instagram/@iamsunnydeolलाहौर 1947- राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी 'लाहौर 1947' की फिलहाल तारीख तय नहीं है, लेकिन ये 2026 में रिलीज हो सकती है। ये एक वॉर ड्रामा है, जो 1947 के दौर की पृष्ठभूमि पर बनी है।
Image Source : Instagram/@iamsunnydeolइक्का- ये भी एक धमाकेदार एक्शन फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल तय नहीं है, लेकिन संभवतः 2026 में ही रिलीज हो सकती है।
Image Source : Instagram/@iamsunnydeolरामायण पार्ट 1- नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस बिग बजट फिल्म में सनी देओल बजरंगबली की भूमिका में नजर आने वाले हैं और ये 8 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
Image Source : Instagram/@iamsunnydeolNext : भारती सिंह ने जन्म के पहले ही दूसरे बच्चे के निकनेम का किया खुलासा