

बॉलीवुड हो या साउथ सिनेमा, फिल्म इंडस्ट्री से अक्सर ड्रग्स से जुड़ी खबरें आती रहती हैं। अब हाल ही में मलयालम एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने भी ड्रग्स लेने वाले सितारों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया।
Image Source : Instagramविंसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने साथ भरे सेट पर हुए दुर्व्यवहार का खुलासा किया।
Image Source : Instagramविंसी अलोशियस अपने साथ घटी एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वह एक फिल्म में काम कर रही थीं, जिसका मेल लीड ड्रग्स लेता था।
Image Source : Instagramविंसी ने कहा- 'ड्रग्स के नशे में उस एक्टर ने सेट पर मेरे साथ गलत व्यवहार किया। उसके साथ काम करना बहुत मुश्किल था।'
Image Source : Instagramविंसी ने कहा- 'मेरी ड्रेस के साथ कुछ प्रॉब्लम थी, उसे ठीक करना था। उसने सबके सामने मुझे कहा कि वो मेरी ड्रेस ठीक कर देगा और ड्रग्स के नशे में वो मेरी ड्रेस ठीक करने लगा।'
Image Source : Instagramविंसी आगे बताती हैं- 'उसने सबके सामने ऐसा किया, जिसके चलते ये परिस्थिति मेरे लिए काफी अजीब हो गई थी। उसके मुंह से कुछ सफेद सा निकला और टेबल पर गिरा, तब मुझे पता चला कि वो ड्रग्स लेता है।'
Image Source : Instagram'मेरा बस यही कहना है कि अगर आप ड्रग्स लेते हैं तो ये आपका निजी मामला है, लेकिन वर्कप्लेस पर इसका इस्तेमाल और दूसरों को असहज फील कराना गलत है।'
Image Source : Instagramइसी के साथ विंसी अलोशियस का कहना है कि अगर उन्हें पता है कि इस फिल्म का कोई एक्टर ड्रग्स लेता है तो वह कभी इस फिल्म के लिए हामी नहीं भरतीं।
Image Source : Instagramवर्कफ्रंट की बात करें तो विंसी 2024 में Marivillin Gopurangal में नजर आई थीं। उन्हें 2022 में केरल स्टेट फिल्म फेस्टिवल में 'रेखा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
Image Source : InstagramNext : इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर संग लेगी सात फेरे, एक्ट्रेस ने सगाई की खूबसूरत तस्वीरें की शेयर