

प्रेम चोपड़ा एक समय पर बॉलीवुड के टॉप विलेन हुआ करते थे, लेकिन उनकी बेटियां बड़े पर्दे से दूर रहती हैं। लेकिन, हम आपको दिग्गज अभिनेता की उस बेटी के बारे में बताते हैं, जिसने बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर से शादी की है।
Image Source : Instagram/@prem_chopra_officialप्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा ने बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी से शादी की है, जो थ्री ईडियट्स और गोलमाल जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।
Image Source : Instagram/@sharmanjoshiयूं तो प्रेरणा फिल्मों और अभिनय से दूर हैं, लेकिन शरमन जोशी के साथ अक्सर उनकी झलक देखने को मिल जाती है।
Image Source : Instagram/@sharmanjoshiप्रेरणा ने मुंबई के जमनाबाई नर्सरी स्कूल से अपनी स्कूलिंग और सेंट जेवियर्स से ग्रेजुएशन किया है। कॉलेज के दिनों में ही उनकी शरमन जोशी से मुलाकात हुई थी।
Image Source : Instagram/@sharmanjoshiशरमन सोशल मीडिया पर भी अक्सर प्रेरणा के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं, जिसमें दोनों के बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आती है।
Image Source : Instagram/@sharmanjoshiशरमन जोशी और प्रेरणा ने साल 2000 में शादी की थी और दोनों के तीन बच्चे ख्याना जोशी, विहान जोशी और वार्यान जोशी हैं।
Image Source : Instagram/@sharmanjoshiशरमन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पहले प्रेरणा के बैकग्राउंड के बारे में नहीं जानते थे, जब उन्हें पता चला कि वह प्रेम चोपड़ा की बेटी हैं तो वह काफी डर गए थे।
Image Source : Instagram/@sharmanjoshiशरमन ने मजाक में कहा था कि जब उन्हें पता चला कि प्रेरणा, प्रेम चोपड़ा की बेटी हैं तो कई रातों तक प्रेम चोपड़ा उनके सपने में आते रहते थे।
Image Source : Instagram/@sharmanjoshiवहीं शरमन और प्रेरणा की बात करें तो दोनों की शादी को 25 साल हो चुके हैं। एक तरफ जहां शरमन अपने अभिनय करियर में व्यस्त हैं तो वहीं प्रेरणा प्रोड्यूसर हैं और 2017 की रोमांटिक-कॉमेडी शॉर्ट फिल्म 'प्यार एक्चुअली' को प्रोड्यूस कर चुकी हैं।
Image Source : Instagram/@sharmanjoshiNext : टीवी की वो नागिन, जिसने जीता बिग बॉस का खिताब, अब एक्टिंग के साथ बिजनेस से भी कमा रहीं करोड़ों