

दिशा पटानी और मौनी रॉय की दोस्ती बहुत गहरी है। इस गहरी दोस्ती की कहानी अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट में भी देखने को मिलती है।
Image Source : Instagramछुट्टियों से लेकर निजी कार्यक्रमों तक दोनों को एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय करते हुए देखा जाता है।
Image Source : Instagramआज 13 जून 2025 को दिशा पटानी के 33वें जन्मदिन के अवसर पर मौनी रॉय ने भी खूब प्यार लुटाया है।
Image Source : Instagramमौनी ने दिशा के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं जो एक पुरानी ट्रिप की हैं जिसमें दोनों एक्ट्रेस मौज उड़ाते हुए पोज देते नजर आ रही हैं।
Image Source : Instagramइन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने दिशा के लिए खूब प्यार भी लुटाया है। मौनी ने लिखा, 'मेरी खूबसूरत दोस्त और बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Image Source : Instagramमेरी सबसे अच्छी दोस्त और प्रिंसस, आपको बनाने वाली सभी विशेषताओं से प्यार करती हूं। मौसम चाहे जो भी हो मेरे जीवन में चमक लाने के लिए धन्यवाद।
Image Source : Instagramहर दिन मेरा हालचाल जानने के लिए, चाहे आप किसी भी महाद्वीप में हों और बहुत ही सहजता से सबसे अच्छी दोस्त बनने के लिए जो कोई भी लड़की चाह सकती है।
Image Source : Instagramआपके साथ जीवन निश्चित रूप से और भी मजेदार है।'
Image Source : Instagramबता दें कि मौनी और दिशा अच्छी दोस्त हैं और अक्सर ही साथ में घूमते हुए नजर आती रहती हैं।
Image Source : InstagramNext : कुंडली के किस भाव में बैठा शनि शुभ होता है?