

टीवी से लेकर फिल्मों तक का सफर तय करने वाली करिश्मा तन्ना को गुड लुक्स और खूबसूरत कद-काठी के बाद भी इंडस्ट्री में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
Image Source : instagram/@karishmaktannaकरिश्मा तन्ना ने टीवी से अपना करियर शुरू किया था और फिर फिल्मों का रुख किया, लेकिन टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी उनके लिए उनका लंबा कद परेशानी का कारण बन गया।
Image Source : instagram/@karishmaktanna21 दिसंबर को जन्मीं करिश्मा तन्ना ने अपने दोस्तों के कहने पर फोटोग्राफी सेशन में भाग लिया था और उनके दोस्तों ने उनकी फोटो अलग-अलग जगह भेज दी।
Image Source : instagram/@karishmaktannaदोस्तों के एक कदम के चलते उन्हें फोटोशूट और मॉडलिंग के प्रोजेक्ट ऑफर होने लगे, जिसके बाद करिश्मा की किस्मत पूरी तरह पलट गई।
Image Source : instagram/@karishmaktannaकरिश्मा तन्ना को बालाजी प्रोडक्शन हाउस से भी कॉल आया और इसी के साथ उन्हें अपना पहला शो मिल गया। पहली ही बार में तमन्ना सिलेक्ट हो गईं।
Image Source : instagram/@karishmaktannaकरिश्मा का पहला शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नजर आई थीं और इसके बाद 2003 में 'कोई दिल में है' में नजर आईं।
Image Source : instagram/@karishmaktannaसाल 2005 के टीवी शो 'एक लड़की अंजानी सी' में उन्होंने पहली बार निगेटिव रोल प्ले किया और काफी पसंद की गईं।
Image Source : instagram/@karishmaktannaटीवी में पहचान बनाने के बाद करिश्मा ने फिल्मों की ओर कदम बढ़ाए और टीवी की ही तरह फिल्मों में भी साइड रोल ही ऑफर हुए, जिसके चलते उनके लिए मुश्किलें बढ़ती गईं।
Image Source : instagram/@karishmaktanna2013 में करिश्मा को पहली फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' मिली, जिसके बाद वह 'टीना एंड लोलो' में नजर आईं।
Image Source : instagram/@karishmaktannaरणबीर कपूर स्टारर 'संजू' में करिश्मा अहम रोल में नजर आईं, जो उनके करियर की सबसे सफल फिल्म भी रही। लेकिन, इसके बाद करिश्मा को काम मिलना बंद हो गया।
Image Source : instagram/@karishmaktannaकाम न मिलने के चलते करिश्मा एक समय पर डिप्रेशन का शिकार भी हो गई थीं। उन्होंने लगभग 1 साल घर पर ही काटा, जिसने उनके मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित किया।
Image Source : instagram/@karishmaktannaअब एक्ट्रेस हाल ही में आई 'हश-हश' नाम की सीरीज में अपने किरदार को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह पुलिसवाली के रोल में हैं।
Image Source : instagram/@karishmaktannaNext : अंकिता लोखंडे का बर्थडे पार्टी में चढ़ गया पारा, पति विक्की जैन के साथ पोज देते-देते क्यों बिगड़ गया मूड?