

ऐसा कम ही दखने को मिलता है जब ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी बेटी जुनेरा की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करें।
Image Source : Instagramशुक्रवार, 21 मार्च को हीरामंडी एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपनी बेटी के साथ अपनी छुट्टियों की कई तस्वीरें पोस्ट कीं।
Image Source : Instagramइन दिनों कपल दुबई में छुट्टी मना रहे हैं। दोनों अपनी शादी की रजिस्ट्री के पांच साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।
Image Source : Instagramसामने आ तस्वीरों में ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी बेटी के साथ बीच वेकेशन पर एंजॉय करते दिख रहे हैं।
Image Source : Instagramऋचा चड्ढा और अली फजल बेटी के साथ पूल में भी मस्ती करते नजर आए हैं। इन तस्वीरों में कई अलग-अलग मोमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।
Image Source : Instagramऋचा चड्ढा और अली फजल ने इस वेकेशन पर कई शानदार खाने की चीजों का भी लुत्फ उठाया है। इसकी झलकियां भी इन्होंने दोनों दिखाईं।
Image Source : Instagramऋचा और अली ने 16 जुलाई 2024 को बेबी गर्ल का स्वागत किया था। इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी साझा करते ही बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई थी।
Image Source : Instagramबता करें इनके वर्कफ्रंट की तो अली फजल आखिरी बार 'मिर्जापुर 3' में गुड्डु भैया का किरदार निभाते नजर आए थे।
Image Source : Instagramवहीं ऋचा चड्ढा ने आखिली बार 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' में दमादर अभिनय से लोगों का दिल जीता था।
Image Source : InstagramNext : GHKKPM: ससुराल में जूही का होगा अपमान, तेजस्विनी उठाएगी बड़ा कदम