इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म 'नादानियां' में नजर आएंगे।
Image Source : Instagramफिल्म के म्यूजिक एल्बम का पहला गाना, जिसका नाम 'इश्क में' है, हाल ही में रिलीज किया गया।
Image Source : Instagramमंगलवार को फिल्म के निर्माताओं धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने इस रोमांटिक कॉमेडी से कुछ और तस्वीरें जारी कीं।
Image Source : Instagramइसमें उन अभिनेताओं का परिचय दिया गया जो दोनों मुख्य किरदारों के माता-पिता की भूमिका निभाएंगे।
Image Source : Instagramदीया मिर्जा और जुगल हंसराज इब्राहिम के किरदार के माता-पिता की भूमिका निभा रहे हैं।
Image Source : Instagramइब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म से 'मोहब्बतें' के नीली आंखों वाले एक्टर जुगल हंसराज बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
Image Source : Instagramवहीं सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी फिल्म में खुशी के माता-पिता की भूमिका निभाएंगे।
Image Source : Instagramएक साउथ दिल्ली की लड़की, एक मध्यमवर्गीय ओवरअचीवर लड़के की कहानी 'नादानियां' में दिखाई जाएगी।
Image Source : Instagramफिलहाल अभी तक फिल्म की रिलीज डेट जारी नहीं की गई है। पहली बार इब्राहिम और खुशी पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
Image Source : InstagramNext : खुशी कपूर ने बिखेरा जलवा, कराया ऐसा फोटोशूट