

सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों पुर्तगाल के लिस्बन में छुट्टियां मना रही हैं और सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों से साफ है कि वह अपनी जिंदगी का बेहद सुकूनभरा और खुशहाल दौर जी रही हैं।
Image Source : samantha ruth prabhu Instagramमंगलवार को सामंथा ने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रिप की कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें फैंस उनके पति और फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ हनीमून की झलक मान रहे हैं।
Image Source : samantha ruth prabhu Instagramइस दौरान सामंथा और राज ने लिस्बन और आसपास के मशहूर स्थलों फातिमा का सैंक्चुअरी, बेसिलिका ऑफ आवर लेडी ऑफ द रोज़री, मॉन्यूमेंट टू द डिस्कवरीज़ और आर्को दा रुआ ऑगस्टा का दौरा किया।
Image Source : samantha ruth prabhu Instagramतस्वीरों में जहां एक ओर राज बड़े चॉकलेट ग्लेज्ड डोनट को निहारते दिखे, वहीं सामंथा खूबसूरत नज़ारों, स्वादिष्ट खाने और गुलाबी बीनी में अपनी सादगी और खुशी से फैंस का दिल जीतती नजर आईं।
Image Source : samantha ruth prabhu Instagramसामंथा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “दिसंबर ऐसे बीतता है,” जिसके बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटाया और उनकी खुशी के लिए दिल से शुभकामनाएं दीं।
Image Source : samantha ruth prabhu Instagramसामंथा और राज ने 1 दिसंबर को बेहद निजी समारोह में शादी की, जिसकी तस्वीरें बाद में इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं और बिना किसी पूर्व संकेत के इस खबर ने फैंस को चौंका दिया।
Image Source : samantha ruth prabhu Instagramदोनों ने पहले ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जैसे प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया है, और यह दोनों की दूसरी शादी है, जिसने नई शुरुआत की कहानी लिखी।
Image Source : samantha ruth prabhu InstagramNext : अक्षय कुमार की भांजी के नूर पर लट्टू हुए फैन, पोल्का डॉट साड़ी में सिमर को देख बोले फैन- 'कैटरीना लग रही हैं'