दिवाली पार्टी: पीछे नहीं हैं TV हसीनाएं, फैशन में कर रही बॉलीवुड हसीनाओं को फेल

दिवाली पार्टी: पीछे नहीं हैं TV हसीनाएं, फैशन में कर रही बॉलीवुड हसीनाओं को फेल

Image Source : jannat zubair instagram

टीवी पर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने वाली जन्नत जुबैर हाल में सरगुन और रवि की दिवाली पार्टी में नजर आईं। उन्होंने गोल्डन अनारकली सूट कैरी किया था।

Image Source : viral Bhayani

एक्ट्रेस गौहर खान भी हरे फ्लोरल शरारा में नजर आईं। उन्होंने मिनिमल जूलरी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था।

Image Source : viral Bhayani

मनीषा रानी ने इस खास मौके के लिए स्काई बलू और पिंक फिलोर लहंगा कैरी किया था, जिसमें वो काफी कमाल की लगीं।

Image Source : viral Bhayani

सबसे ज्यादा स्टाइलिश लुक में एक्ट्रेस अवनीत कौर नजर आईं। उन्होंने मल्टी कलर का लहंगा कैरी किया था।

Image Source : viral Bhayani

एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा ने अपने लुक को काफी सिंपल और एलिगेंट रखा था। वो व्हाइट और बेबी पिंक के कॉम्बिनेशन वाले सूट में दिखीं।

Image Source : viral Bhayani

'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस ईशा मालवीय व्हाइट सारी और सिल्वर ब्लाउज में नजर आईं। उनका लुक काफी स्टाइलिश था।

Image Source : viral Bhayani

ग्लैमर और स्टाइल के जानी जाने वाली निया शर्मा भी किसी से पीछे नहीं थीं। उन्होंने इस दिवाली पार्टी के लिए व्हाइट लहंगा कैरी किया था।

Image Source : viral Bhayani

'बिग बॉस' फेम आयशा शर्मा भी दिवाली पार्टी में शामिल हुईं। उन्होंने इस मौके के लिए रेड और गोल्ड फिनिश वाला भारी शरारा कैरी किया था।

Image Source : viral Bhayani

Next : YRKKH में होगी इस पुराने किरदार की वापसी, नाम सुन लगेगा झटका