

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त नाटक देखने को मिलने वाला है। शो में 6 साल का बड़ा लीप आने वाला है, जो कहानी को दोगुना मजेदार बन देगा।
Image Source : Screen grab from jiohotstar'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' टीआरपी में छाई हुई है। इस शो का मुकाबला 'अनुपमा' से हो रहा है। दर्शकों को अपनी कहानी से बंधे रखने के लिए मेकर्स नया तमाशा करने वाले हैं।
Image Source : Screen grab from jiohotstar'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में 6 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी पूरी तरह बदल जाएगी। इस लीप के बाद एक्ट्रेस स्वाति शर्मा की एंट्री होगी।
Image Source : Screen grab from jiohotstarमेकर्स ने प्रोमो शेयर कर स्वाति शर्मा के एंट्री का ऐलान कर दिया है, जो अब तक सिर्फ अफवाह बनी हुई थी। एक्ट्रेस की लीप के बाद के एपिसोड में एंट्री होने वाली है।
Image Source : Instagram/@the_swati_sharma_स्वाति शर्मा का किरदार तुलसी के साथ रहेगा और उम्मीद है कि तुलसी की जिंदगी बदल देगी। वहीं, अभी आने वाले एपिसोड में तुलसी और मिहिर अलग-अलग रहेंगे।
Image Source : Instagram/@the_swati_sharma_स्वाति शर्मा इस शो से वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इससे पहले स्वाति कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।
Image Source : Instagram/@the_swati_sharma_स्वाति शर्मा को पहचान 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से मिली थी। इस शो में उन्होंने भूतनी चकोरी का किरदार निभाया था।
Image Source : Instagram/@the_swati_sharma_इसके अलावा स्वाति शर्मा ने 'चाहेंगे तुम्हें इतना' में आशी का किरदार निभाया था, जो लोगों को बहुत पसंद आया था। एक्ट्रेस 'तू धड़कन मैं दिल', 'ये है चाहतें', 'स्लिप', 'चिकाटी गडिलो चिथकोटूडु' में भी काम कर चुकी हैं।
Image Source : Instagram/@the_swati_sharma_Next : रणबीर कपूर की इस एक्ट्रेस के लिए लंबी हाइट बनी मुसीबत, गुड लुक्स भी नहीं आए काम, सुपरहिट फिल्म के बाद खाई ठोकरें