'तारक मेहता' का ये सीन शूट कर परेशान हो गई थीं झील मेहता, बोली- 'ट्रामा से भरा था...'

'तारक मेहता' का ये सीन शूट कर परेशान हो गई थीं झील मेहता, बोली- 'ट्रामा से भरा था...'

Image Source : Instagram

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू भिड़े का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस झील मेहता इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं।

Image Source : Instagram

झील मेहता को ये शो छोड़े काफी समय हो चुका है, लेकिन आज भी वह अपने इस किरदार को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने 'तारक मेहता' के एक सीन को लेकर खुलासा किया है।

Image Source : Instagram

उन्होंने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग शादी रचाई है। बात दें कि असित मोदी के शो में झील मेहता सोनू भिड़े के रोल में नजर आती थीं।

Image Source : Instagram

लेकिन साल 2012 में उन्होंने इस कॉमेडी शो को छोड़ दिया था। अब हाल ही में एक बातचीत के दौरान झील मेहता ने शो के उस एपिसोड को याद किया, जिसके दौरान वह ट्रामा से गुजरी थीं।

Image Source : Instagram

झील मेहता हाल ही में सिद्धेश लोकारे के पॉडकास्ट में खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के शूटिंग एक्सपीरियंस को याद किया।

Image Source : Instagram

एक्ट्रेस ने पहले सीन को याद करते हुए बताया कि 'पहला सीन वो था, जहां टप्पू क्रिकेट खेल रहा था।' आगे कहा, 'पहले सीन में टप्पू क्रिकेट खेल रहा था और मैं बालकनी में आकर उसे हेलो कर रही हूं और चियर कर रही हूं।'

Image Source : Instagram

फिर जो हुआ उसे देख मैं हैरान हो गई। उन्होंने कहा, 'वो टप्पू की शादी का जो एपिसोड था, वह मेरे लिए किसी ट्रामा कसे कम नहीं था।'

Image Source : Instagram

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं ये सोचने लगी थी कि आखिर मैं ये सीरियल कर रही क्यों रही हूं? जिसमें चाइल्ड मैरिज हो रही है।'

Image Source : Instagram

झील मेहता ने यह भी कहा, 'पता नहीं मैंने अपने दिमाग में क्या-क्या खिचड़ी पका ली थी और मैं क्या-क्या चीजें सोचने लगी थी, लेकिन जब मैंने एपिसोड देखा तो पता चला कि ये तो बस एक सपना है।'

Image Source : Instagram

Next : 'गदर 2' फेम अमीषा पटेल की शूटिंग के दौरान सनी देओल ने बचाई थी जान