

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की एक्टिंग की दीवानगी साउथ से लेकर नॉर्थ तक देखने को मिलती है।
Image Source : Instagramतमन्ना की फिल्मों में खूबसूरती के साथ उनकी एक्टिंग का भी जलवा देखने को मिलता है।
Image Source : instagramयही वजह है कि जब भी तमन्ना पब्लिक प्लेस में दिखती हैं तो पैपराजी की भीड़ लग जाती है। हाल ही में तमन्ना भाटिया एयरपोर्ट पर पैपराजी के कैमरों में कैद हुई हैं।
Image Source : instagramयहां तमन्ना को देख पैपराजी के कुछ लोगों उनसे ऐसा सवाल पूछा कि तमन्ना शर्मा गईं। एक फोटोग्राफर ने तमन्ना को देख पूछ लिया कि आप इतने गोरे क्यों हो?
Image Source : instagramइस सवाल को सुन तमन्ना भी शर्मा गईं और ब्लश करते हुए आगे बढ़ गईं।
Image Source : instagramबाहुबलि एक्ट्रेस तमन्ना बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' में नजर आई थीं।
Image Source : instagramइस फिल्म में तमन्ना के साथ अविनाश तिवारी लीड रोल में थे। फिल्म में तमन्ना ने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था।
Image Source : instagramअब जल्द ही तमन्ना बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। तमन्ना की इस साल की कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी।
Image Source : instagramअब जल्द ही तमन्ना बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। तमन्ना की इस साल की कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी।
Image Source : instagramफिल्मों के साथ तमन्ना अक्सर ही ईवेंट्स में अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाती नजर आती रहती हैं।
Image Source : instagramNext : GHKKPM: मंडप में जूही संग होगा धोखा, तेजस्विनी को मिलेगा जीवनसाथी